Search This Blog

Friday, February 26, 2010

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली आव्रजन कार्यालय बनेगा हाईटेक


महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा पर देश के सबसे बडे स्थलीय आव्रजन कार्यालय सोनौली को हाईटेक बनाने काम शुरु हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसारदिल्ली ब्यूरो आफ इमीग्रेशनएवंसूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकारके संयुक्त प्रयास से यह कार्यालय पूरी तरह आधुनिक बनाया जा रहा है। इस कार्यालय को कंप्यूटर तथा इंटरनेट सुविधा से लैस कर दिया गया है।


सोनौली के चीफ पोस्ट आफिसर यादवेंद्र दुबे ने बताया कि 10 नये स्टाफ की तैनाती का निर्णय उच्चाधिकारियों ने लिया है। उसमें से कुछ स्टाफ ने आकर अपना कार्यभार संभाल लिया है और कुछ शीघ्र ही आने वाले है।

दुबे ने आगे बताया कि इंटरनेट की सुविधा हो जाने से आने-जाने वाले हर विदेशी की गहन जांच का काम अब और सही तरीके से हो रहा है। आव्रजन कार्यालय के लिये नये भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है।

No comments:

Post a Comment